अयोध्या : हिंदूवादी संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस की प्रतियां फाड़े जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को पलिया शाहबदी पंचायत भवन में बैठक कर विरोध जताया और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।  

बैठक की अध्यक्षता कर रहे आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि भारतवर्ष में जितनी भी क्रांति हुई हैं उसमें भाग लेने वाले अनेक क्रांतिकारी ब्राह्मण वर्ग से थे। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान से हिंदू समाज का विघटन कर रहे हैं। संचालन कर  शिवसेना नेता संतोष दुबे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का कृत्य अक्षम्य है इसके लिए उन्हें कठोर सजा मिलनी ही चाहिए।  हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य राक्षस के समान है।

गुलशन तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिकता जहरीली है इस पर तत्काल लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा और लड़ाई आर पार की होगी।  इस अवसर पर सुनील पाठक, शरद शुक्ल, दिग्विजय चौबे, सचिन उपाध्याय, दिवाकर तिवारी, जितेंद्र मिश्र, शिवपूजन पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय संतोष, अजय, विजय, रिकी, विनोद, राघवेंद्र, महंत रविंद्र पांडे, दिवाकर त्रिपाठी सहित कई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या को सर्वोत्तम नगरी बनाना सरकार की प्राथमिकता : ऋषिकेश

संबंधित समाचार