पीलीभीत: बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, पहले दिन हिंदी का पेपर
जिले में 85 केंद्रों पर 46 हजार 75 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, तैयारियां पूरी
पीलीभीत, अमृत विचार। 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा की शुरु होगी और परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाई जा रही हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से तो दूसरी पाली की परीक्षा की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एक दिन पहले से ही अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे। दिन भर परीक्षा केंद्रों पर कमियां दूर करने के लिए टीम दौड़ती-भागती रही।
देर शाम तक अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर मातहतों की ओर से कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे। जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जोकि शहर के अलावा पूरनपुर, अमरिया, बीसलपुर, माधोटांडा, मझोला मार्ग पर स्थित कॉलेजों में हैं। इस बार की परीक्षा में 46 हजार 75 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 24 हजार 949 और इंटरमीडिएट में 21 हजार 949 परीक्षार्थी शामिल हैं।
परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन कराने पर जोर दिया गया है। सभी कक्षों में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे निगरानी की जाएगी। इसका कंट्रोल रूम ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया है। एक दिन पहले जिलाधिकारी ने भी बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों को सेंटरों पर कमियां दूर करने के निर्देश दिए थे। इसका असर परीक्षा से एक दिन पहले बुधवार को दिखाई दिया।
प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दौड़ते नजर आए। कमियाओं को भी दूर किया जाता रहा। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने कंट्रोल रूम में अपनी मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी का परीक्षण भी किया। ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की कमी के चलते कैमरे की कनेक्टिविटी में भी दिक्कत हुई। जिससे अधिकारी भी परेशान दिखे।
बोर्ड परीक्षा तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा के लिए पांच जोन और 22 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं। परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठाने के आदेश दिए गए हैं। - गिरजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खुल गई बर्तन की दुकान, गिरफ्तारी में आरपीएफ नाकाम
