शाहजहांपुर: बांदा के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बांदा के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से यहां के अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कचहरी परिसर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को सौंपा। धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों पर एनएसए (रासुका) के तहत कार्रवाई की मांग की।

कमेटी के जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि बांदा जिले में संगठनों ने धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यदि बिना परमीशन के निर्माण कार्य हो रहा था तो उसकी रोकने की जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की थी। तोड़फोड़ करने वालों ने माहोल बिगाड़ने की कोशिश की है, जबकि घटना के दो दिन बाद ही सीएम बांदा पहुंचने वाले थे। मांग की है कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाले के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जाए और गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जाए। बांदा जिले के डीएम व एसपी को निलंबित किया जाए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लावारिस गोवंश को प्राथमिक स्कूल में किया बंद, मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार