संभल : हाईटेंशन लाइन के करंट से छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गोवंश से फसलों की रखवाली कर रहा था चौथी कक्षा का सुमित

गांव में इसी झोंपड़ी के ऊपर बिजली लाइन का तार गिरने से हुई छात्र की मौत।

संभल/सौंधन/अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र गोवंशीय पशुओं से खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए प्रदर्शन किया।

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में बुधवार की सुबह जगपाल का पुत्र सुमित (13) खेत में बनी झोपड़ी में बैठकर निराश्रित पशुओं से मक्का की फसल की रखवाली कर रहा था। झोपड़ी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। अचानक हाइटेंशन लाइन के तारों में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर झोपड़ी पर  गिर गया। जिससे झोपड़ी के अंदर बैठा छात्र हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को दी। तमाम ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली घर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराकर आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।  उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

कई दिन से हो रहा था लाइन में फाल्ट, बेपरवाह बना रहा विभाग
सौंधन। ग्रामीणों ने बताया कि जगतपाल के खेत के पास गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार कई दिनों से स्पार्किंग कर रहा था। जिसकी सूचना खिरनी बिजलीघर के लाइनमैन को दी थी। सूचना के बाद भी लाइनमैन बिजली के तार को ठीक करने नहीं आया। तार को समय पर ठीक कर दिया होता तो सुमित की मौत नहीं होती। छात्र की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मूलचंद शर्मा, सुरेश, यामीन, रामकिशोर, रुमाल सिंह, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।
      
दिल्ली से पहुंचा पिता, घर में कोहराम
कैलादेवी। सुमित का पिता जगतपाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, जबकि बेटा, पत्नी व अन्य परिजन गांव में खेतीबाड़ी का काम देखते थे। बुधवार को परिजनों ने जगतपाल को बेटे की मौत की सूचना दी तो वह दोपहर में गांव पहुंचा। बेटे का शव देखकर पिता विलाप करने लगा। परिवार के अन्य लोगों का भी रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें :  संभल : पूर्व सभासद के पति पर रंजिशन केमिकल फेंका, एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार