बुलंदशहर: फीस के बदले पिता की बाइक रखवा ली गिरवीं, डीएम ने दिए जांच के आदेश, जानें मामला
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र पर बकाया फीस के बदले पिता की मोटरसाइकिल गिरवीं रखने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत जिलाधिकारी से की है जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच करने और शिकायत सही पाने पर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने शुक्रवार को बताया क कस्बा स्याना के ग्राम भैंसोड़ा में मेंपल ग्रोव वर्ड नामक इंग्लिश मीडियम स्कूल में ज्ञानेंद्र वसिष्ठ का पुत्र जितेन्द्र वशिष्ठ इंटरमीडिएट का छात्र है। पिछले बुधवार को जितेंद्र अपने पिता के साथ परीक्षा प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पहुंचा। स्कूल प्रशासन ने पूरे साल की फीस 49 हजार 900 रूपये में 15 हजार 400 रुपये बकाया होने की बात कहते हुए प्रवेश पत्र देने से इंकार कर दिया।
ज्ञानेंद्र वशिष्ठ ने रुपये का अभाव होने के कारण अंक तालिका के समय बकाया फीस जमा कराने की बात कही लेकिन स्कूल प्रशासन ने साफ इंकार कर दिया। शुक्रवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने के कारण प्रवेश पत्र लेना जरूरी था। स्कूल प्रशासन ने बकाया फीस की एवज में कोई चीज़ गिरवी रखने का विकल्प दिया। मजबूरी में ज्ञानेंद्र वशिष्ठ को अपनी बाइक स्कूल में गिरवी रखनी पड़ी।
पीड़ित ज्ञानेंद्र वशिष्ठ ने डीएम से स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा से मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई के लिये आदेशित किया है। स्कूल के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा बाइक गिरवी रखने के लिए नहीं कहा गया था। छात्र के पिता ने स्वेच्छा से बाइक गिरवी रखने को कहा था।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: होम ट्यूटर ने की फूड सेफ्टी ऑफिसर के घर 30 लाख की चोरी
