बहराइच : विकास नहीं तो वोट नहीं के लगे बैनर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बक्शी पुरा नई बस्ती में विकास नहीं तो वोट नहीं के बैनर जगह-जगह मोहल्ले के लोगों ने लगा दिया है। माना जा रहा है कि आसन्न निकाय चुनाव मैं मोहल्ले के लोग जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने की तैयारी में है इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी मोहल्ले वासियों के तेवर सख्त हो सकते हैं।

शहर के मोहल्ला बक्शी पुरा नई बस्ती में नई आबादी निरंतर बस रही है, लेकिन मोहल्ले का विकास नहीं हो पा रहा है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नालियां बज बजा रही है। स्वच्छ पेयजल की भी दिक्कत है इसके साथ ही सड़क मार्ग चारों तरफ बदहाल है। मूलभूत समस्याओं से आज ही मोहल्ले के लोगों ने जगह-जगह विकास नहीं तो वोट नहीं के बैनर और होर्डिंग चस्पा कर दिए हैं। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि हर बार चुनाव के समय आते हैं आश्वासन करके चले जाते हैं। लेकिन विकास की चिंता किसी को नहीं है। ऐसे में इस बार निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में सभी की जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Alaya apartment case : विधायक शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे की जमानत अर्जी खारिज

संबंधित समाचार