पेशेवर राजनीति कभी देश का भला नहीं कर सकती: वरुण गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा ब्लॉक के नगरा चौराहा तथा नवादा महेश में आयोजित हुआ जनसंवाद 

पीलीभीत, अमृत विचार। शुक्रवार को सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए। इसके बाद बरखेड़ा ब्लॉक के नगरा चौराहा तथा नवादा महेश में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।

सांसद वरुण गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश बहादुर लोगों का देश है। हमरे देशवासियों ने कभी किसी की गुलामी स्वीकार नहीं की। इतिहास गवाह है हमारे लोगों ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां तो दीं लेकिन कभी दबे नहीं। हमारा कर्तव्य है कि लोकतंत्र का मतलब ध्यान में रखते हुए सभी देश वासियों की भलाई और खुशहाली के लिए काम करें। कहा की वह राजनीति में देश के लिए आए है।

आम आदमी का इस देश पर उतना ही हक है जितना किसी सेठ या बड़े आदमी का है। कहा कि वह निजीकरण खिलाफ हैं क्योंकि रेल, सेल, एयरपोर्ट आदि सब बिक जायेंगे तो गरीबों के बच्चों को नौकरी कौन देगा। उन्होंने कहा कि गरीब नौजवानों के सपने उतने ही कीमती हैं जितने बड़े और अमीर नौजवानों के सपने हैं। बोले कि पेशेवर राजनीति कभी देश का भला नहीं कर सकती।

जब धर्म राजनीति के नाम पर आसानी से वोट पड़ जाता है तो कोई आपके के लिए क्यों काम करेगा। उन्होंने सभी विभागों से संबंधित संविदा कर्मियों के नाम लेकर कहा कि उनका स्थायीकरण और मानदेय पर काम होना बहुत जरूरी है और जब तक बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं होगी वह बोलते रहेंगे।

सांसद वरुण गांधी ने मरौरी ब्लॉक के ग्राम देवीपुरा में फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन करने के बाद ग्राम कल्याणपुर नौगवा के कंपोजिट विद्यालय में सांसद निधि से निर्मित कंप्यूटर लैब तथा नवादा महेश के बारात घर का उद्घाटन किया। शाम 4 बजे उन्होंने जिला मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए गोमती सभागार में आला अफसरों के साथ मीटिंग की।

बाद में उन्होंने अपनी लिखी किताब बुद्धजीवियों को भेंट की। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, प्रवक्ता एमआर मलिक, सूरज शुक्ला, रमेश लोधी, रूपेश गंगवार, रंजीत सिंह, राहुल पांडेय, प्रदीप जायसवाल उर्फ ललन, सुमित मिश्रा, वेद प्रकाश दीक्षित, राजू आचार्य, संजय सिंह, परमेश्वर दयाल गंगवार, विनय तिवारी, प्रकाश शर्मा, जगदीश भारती, जगदीश लोधी, सत्येंद्र वर्मा, रविंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार भारती, परवेज अंसारी, शाबुद्दीन खां, बबलू वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रेन से उतरते वक्त पीछे से लगा धक्का, प्लेटफार्म पर गिरकर युवक की मौत 

संबंधित समाचार