Employment Fair: प्रतापगढ़ में 14 से 16 मार्च तक होगा रोजगार मेले का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों में 14-16 मार्च के दौरान रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को उत्तर प्रदेश कौशल विकास केन्द्र शिक्षा एवं ग्रामीण विकास मानधाता विश्वनाथगंज में, 15 मार्च को अंजना पालीटेक्निक सकरौली मादूपुर रामपुर संग्रामगढ़ और 16 मार्च को वीएन सिंह प्राइवेट आईटीआई बाबागंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। 

जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी आलोक इन्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा टेक्सटाइल क्षेत्र में ट्रेनी आपरेटर के पद पर, रिडेक्स इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कन्सल्टेंसी क्षेत्र में आईटीआई/नॉन आईटीआई पद पर, जी4एस सिक्योर सेलूशन इ प्रा. लि. द्वारा सिक्योरिटी क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड पद पर, ब्राइड फ्यूचर आगर्निक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि. द्वारा सेल्स मार्केटिंग क्षेत्र में ब्लाक आफिसर, सेल्स आफिसर पद पर, ए.आई.एम. मल्टी स्किल्स जॉब्स प्रा.लि. द्वारा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में आपरेशन असिटेन्ट पद पर, कैरियर विजर्ड तथा सेल्समैन कॉपरेशन प्रा.लि. द्वारा आईटीआई/नॉन आईटीआई पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

पूर्व से सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड द्वारा आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी समस्त मूल शैक्षिक योग्यताओं एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार हेतु नियत स्थान पर पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Death Anniversary: जौनपुर में पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की मनाई गई 62 वीं पुण्यतिथि

संबंधित समाचार