रामपुर: नूरमहल पहुंचे फ्रांस के राजदूत, जोरदार स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के निमंत्रण पर भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन शुक्रवार की रात नूरमहल पहुंचे। वह दो दिन के लिए रामपुर आए हैं। नूरमहल पहुंचने पर नवेद मियां ने फूल मालाएं पहनाकर उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया। शनिवार को राजदूत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन फोटोग्राफी के शौकीन हैं। उन्होंने पटना, बड़ौदा, दिल्ली, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम और मुंबई जैसे शहरों में अपनी यात्रा के दौरान भारत को करीब से देखा और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया है। उनके द्वारा ली गई तस्वीरों की दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में प्रदर्शनी लगाई गई है।

48 तस्वीरों का संग्रह विशेष रूप से ब्लैक एंड व्हाइट में है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाद अप्रैल में कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में और फिर अगस्त में पटना के बिहार संग्रहालय में उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

राजनयिक के द्वारा ली गई तस्वीरों की एक श्रृंखला को 2016 में पेरिस में मैसन यूरोपीन डे ला फोटोग्राफ़ी में प्रदर्शित किया जा चुका है। राजनयिक और प्रतिष्ठित भारतीय फोटोग्राफर रघु राय की संयुक्त पुस्तक का भी विमोचन हो चुका है, जिसमें राजदूत द्वारा भारत में ली गई तस्वीरें और रघु राय की पेरिस में ली गई तस्वीरें हैं। उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी राजनयिक शनिवार को रामपुर में नवेद मियां द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मारपीट का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए दबंगों ने जमकर पीटा

संबंधित समाचार