मुरादाबाद: जेल भरो आंदोलन की तैयारी, देंगे सामूहिक गिरफ्तारी

मुरादाबाद: जेल भरो आंदोलन की तैयारी, देंगे सामूहिक गिरफ्तारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सूबे में बिजली हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संगठन के नेताओं के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद जिले के कर्मचारी भी गुस्से में दिखे। वह जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर सामूहिक गिरफ्तारी देने की बात कह रहे हैं। मझोला स्थित मुख्य अभियंता विद्युत के कार्यालय के बाहर जमा होकर धरना प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे संघर्ष समिति मुरादाबाद के उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि हड़ताल जारी है।

लखनऊ में उनके नेताओं के साथ बैठक चल रही है। संघर्ष समिति लखनऊ के केंद्रीय अधिकारी व संयोजक शैलेंद्र दुबे समेत आंदोलन को बढ़ा रहे कई अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है, ये आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इससे वे पीछे नहीं हटेंगे। सरकार अगर गिरफ्तार करना चाहती है तो हम लोग जेल भरो आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।

 लखनऊ नेतृत्व से आदेश मिलने के बाद हम सभी लोग सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। सभा के दौरान एसडीओ सुशील कुमार, विक्रम सिंह, अजय कुमार यादव, पंकज सिंह, सतेन्द्र कुमार मौर्य, जेई संदीप यादव, राकेश कुमार, यश कुमार, अनिरुद्ध दूर्ब, जितेन्द्र सिंह, शशिकान्त, अमित कुमार, अनूप ठाकूर, आलोक कुमार, सदर कुमार, शिव ओम शर्मा, उमेश कुमार, संजीव कुमार, राजीव सैनी, सुबोध कुमार, मोहित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : गुलदार के हमले से महिला की मौत, वन विभाग ने खेत में लगाया पिंजरा