गौतम बुद्ध नगर: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर चलाई गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के कस्बा रबूपुरा में रहने वाली 50 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने घर में घुसकर कथित रूप से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गोली चला दी। वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले में एक कांस्टेबल की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कस्बा रबूपुरा में रहने वाली एक महिला ने थाना रबूपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि स्वतंत्र पाल, विशाल और दीपक नाम के व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसपर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस बीच बिसरख थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक कांस्टेबल की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में निर्देश तथा राजेश नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में रेफर

संबंधित समाचार