Swiss Open 2023 : सात्विक-चिराग ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, जीता स्विस ओपन का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेसल। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन के पुरुष युगल फाइनल में रविवार को चीन के रेन ज़ियांग यू और तान कियांग को हराकर 2023 का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के चैंपियन सात्विक-चिराग ने 54 मिनट चले रोमांचक खिताबी मुकाबले में चीनी युगल को 21-19, 24-22 से मात दी। इससे पहले सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और टियो ई यी को परास्त किया था। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने धैर्यवान शुरुआत करने के बाद आक्रामक रुख अपनाया और 18-13 की बढ़त बना ली।

सात्विक-चिराग जब गेम जीतने से सिर्फ तीन पॉइंट दूर थे तब चीनी युगल ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन कर स्कोर 18-17 कर दिया। रेन-तान ने गेम समाप्त होने से पहले तीन अंक और स्कोर किये लेकिन चिराग के शानदार शॉट चयन ने भारत को 21-19 की जीत दिला दी।

पहले गेम के अंतिम हिस्से में लय हासिल करने वाली चीनी जोड़ी ने दूसरे गेम में लगातार पॉइंट स्कोर किये, हालांकि सात्विक-चिराग ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे। भारत जब 20-19 पर चैंपियनशिप जीतने से सिर्फ एक पॉइंट दूर था तब शटल नेट से लगकर भारतीय खेमे में गिर गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। रेन-तान ने एक समय पर 22-21 की बढ़त भी बना ली लेकिन वह उसे जीत में तब्दील नहीं कर सके। दूसरी ओर, सात्विक-चिराग ने लगातार तीन पॉइंट स्कोर करके खिताब अपने नाम कर लिया। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 में प्रबल दावेदार के तौर पर प्रवेश करेगी Hardik Pandya की गत चैम्पियन Gujarat Titans

संबंधित समाचार