अजब मामलाः सीओ के पास जाकर बोली महिला, पति और प्रेमी दोनों के साथ रहने की दी जाए अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीओ ने घरेलू मामला होने की बात कहकर लौटाया प्रार्थना पत्र

मेरठ,अमृत विचार। जिले की मवाना तहसील में सोमवार को एक अजब मामला सामने आया। तहसील स्थित सीओ कार्यालय पर ह‌स्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पहुंची। महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए सीओ से पति व प्रेमी दोनों के साथ रहने की अनुमति मांगी। म‌हिला ने कहा कि वह पति व बच्चों के बिना नहीं रह सकी और प्रेमी को भी नहीं छोड़ सकती।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला की 22 साल पहले शादी हुई थी। महिला ने बताया कि उसका पति बागपत जिले में चपरासी है और उसके चारों बच्चों व उसका अच्छा ख्याल रखता है। महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पड़ोसी के रिश्तेदार से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। जब, इस बात की जानकारी उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों को लगी तो उन्होंने विरोध किया और महिला का मोबाइल भी ले लिया। महिला ने बताया कि प्रेमी से बात न होने के कारण वह परेशान है। 

सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर महिला ने प्रार्थना पत्र सौंपा। सीओ से मांग करते हुए कहा कि उसे पति, बच्चों व प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दी जाए। वह अपने पति और बच्चों को नहीं छोड़ सकती और ना ही प्रेमी के बिना रह सकती। सीओ मवाना ने घरेलू मामला बताते हुए महिला का प्रार्थना पत्र लौटा दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: खेड़ा गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री का विरोध, वापस लेकर लौटना पड़ा काफिला

संबंधित समाचार