प्रयागराज में भीषण हादसा: फाफामऊ पुल पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फाफामऊ के गंगा नदी पुल पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा जबकि दूसरा रेलिंग में फंस कर आधा पुल के नीचे लटका हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फाफामऊ थाना क्षेत्र में गंगा पुल पर सुबह शहर की ओर से फाफामऊ की तरफ गिट्टी लदा और फाफामऊ की ओर से शहर की तरफ पार्सल लदा आ रहे दो मिनी ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार भी मोटरसाइकिल सहित पुल के नीचे गिर गया, जिसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुल के नीचे गिरे ट्रक में मृत पड़े दो शवों को बाहर निकाला गया।

पुल के नीचे लटके ट्रक में किसी को चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में मिनी ट्रक चालक हिमांशु शाहू (23) और अंशु शहू (20) दोनों लखनऊ के नगराम थाना के अम्बा निवासी थे जबकि मोटरसाइकिल सवार बजरंग बहादुर (45) स्थानीय नवाबगंज थाना के पचदेवरा अतमरामपुर का रहने वाला था। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुल के रेलिंग पर फंसे ट्रक को क्रेन से हटाने का कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें:-Kanpur Fire : 500 दुकानों में देर रात लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां राहत व बचाव कार्य में जुटीं

संबंधित समाचार