अयोध्या: कामदा एकादशी पर संतों के साथ श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा
अयोध्या, अमृत विचार। चैत्र शुक्ल की कामदा एकादशी पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने साधु-संतों के साथ पंचकोसी परिक्रमा की। पवित्र सरयू नदी में आस्था और आध्यात्मिक की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने अयोध्या की चतुर्दिक पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ की। बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ गृहस्थों ने श्रीराम नाम का जाप करते हुए आस्था की डगर पर परिक्रमा को पूरा किया।
रामनवमी पर राम जन्मभूमि सहित अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन-पूजन करने के लिए देश के कोने-कोने से 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। भगवान राम के जन्म पर मठ मंदिरों में मांगलिक कार्यक्रम सम्पन हो रहे हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस पंचकोसी की परिधि में भगवान रामलला का जन्म स्थान और अयोध्या के सभी मंदिर आते हैं।
इसलिए इस परिक्रमा का विशेष महत्व है। वैसे तो अक्षय नवमी तिथि पर प्रतिवर्ष अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का एक महा आयोजन होता है, लेकिन भगवान राम के जन्मोत्सव के बाद पड़ने वाली चैत्र शुक्ल एकादशी जिसे कामदा एकादशी के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन पंचकोसी परिक्रमा करने की परंपरा रही है। शास्त्रों के अनुसार कामदा एकादशी पर व्रत और धार्मिक अनुष्ठान करने से धन धन की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें;-Bharat Gaurav Yatra Train: भारत गौरव यात्रा ट्रेन पहुंची अयोध्या, रामनगरी दिखे गदगद हुए यात्री
