फर्रुखाबाद: देवी जागरण का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, नाती और नानी की मौत- एक दर्जन लोग घायल
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। देवी जागरण के समापन पर प्रसाद बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से महिला व उसके नाती की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। सभी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।

कायमगंज के ग्राम भटासा निवासी बृजभान सिंह जाटव के घर रविवार की रात देवी जागरण हुआ था। कार्यक्रम के समापन पर सोमवार सुबह 5 बजे परिजन गैस चूल्हे पर प्रसाद बना रहे थे। इसी बीच सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से बृजभान सिंह की पत्नी शांति देवी एवं बृजभान सिंह के पुत्र मुकेश के 3 वर्षीय पुत्र आर्यन की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग आग की चपेट में आ गए। जिनको सीएससी कायमगंज एवं सीएससी नवाबगंज ले जाया गया।

चार गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर उनको सैफई के लिए रेफर किया गया। आग से अनेकों गद्दे, डीजे मशीन, छप्पर व घरेलू सामान जल गया। अग्निकांड के दौरान गांव में चीख-पुकार व अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला व बालक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
.jpg)
ये भी पढ़ें -बहराइच: खेलने के लिए निकला बच्चा लापता, पुलिस ने दर्ज किया केस
