अयोध्या : बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग, गृहस्थी राख 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में बुधवार को विद्युत तार के टकराकर टूटने से निकली एक चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। जिससे गृहस्थी का सामान जलने सहित एक गाय व उसके बच्चे की जलकर मौत हो गयी। 

हादसा बुधवार की दोपहर गोपियापुर सरैया गांव का है। नरेंद्र मिश्र की घर के सामने उनकी एक झोपड़ी है और ऊपर से बिजली का तार गया है। पीड़ित नरेंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार को तेज हवा के कारण तार आपस में टकराए और चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी।

जब तक लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खाने पीने का सामान, बिस्तर व एक गाय अपने बच्चे के साथ बंधी थी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरफ आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड की सूचना हल्का लेखपाल व विद्युत विभाग को दी गयी है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : ट्रैफिक सिग्नल फेल, कड़ी धूप व लंबे जाम ने छुड़ाए छक्के

संबंधित समाचार