लखनऊ: बोर्ड बैठक स्थगित, योजनाओं की स्वीकृतियों पर लगा ब्रेक
लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक स्थगित हो गई है। इससे चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने तक बजट अनुमोदन के साथ योजनाओं की स्वीकृतियों पर ब्रेक लग गया है। जिसकी एक माह से तैयारी की जा रही थी। सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में 177वीं बोर्ड बैठक होनी थी।
यह वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली बैठक थी। जो रविवार शाम को लागू नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। अब चुनाव बाद यह बैठक होगी। जिसकी कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष का बजट व आय-व्यय का अनुमोदन होना था।
साथ ही नई मुख्य योजनाएं जैसे मोहान रोड टाउनशिप, सुल्तानपुर रोड में 1500 एकड़ में आवासीय योजना, फ्लैटों की बिक्री व दाम कम करना, भूखंडों का फ्लैटों में समायोजन, मेट्रो के दोनों तरफ 500-500 मीटर क्षेत्र टीओडी के तहत विकसित करने का प्रस्ताव पास होना था। जिस पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। हालांकि प्राधिकरण की तरफ से जारी पत्र में अपरिहार्य कारणों से बैठक निरस्त होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सामूहिक दुष्कर्म केस में बयान लेने आए दारोगा ने की छेड़खानी, ग्रामीणों ने पीटा
