बरेली: झालर तोड़ने को लेकर महिला के साथ मारपीट, एसएसपी से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। महिला द्वारा सजावट की झालर को तोड़ने से मना करने पर युवक महिला के साथ मारपीट करने लगा जिसमें महिला घायल हो गई। मंगलवार को महिला ने एसएसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
थाना प्रेमनगर के अशरफ खां छावनी निवासी रेखा शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को रात करीब 10:30 बजे एक युवक मोहल्ले में सजावट की झालर तोड़ रहा था। जब महिला ने उसे ऐसा करने से रोका तो युवक भड़क गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। जिसमें महिला के हाथ में चोट आई है। वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर मंगलवार को महिला ने एसएसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
