हरदोई में गंगा-जमुनी तहजीब की निशानी है संजय श्रीवास्तव का रोजा अफ्तार....

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रीवास्तव बंधु विगत 25 वर्षों से अपने आवास पर करते आ रहे हैं आयोजन  

हरदोई, अमृत विचार। कोयल बाग कालोनी के रहने वाले संजय श्रीवास्तव और उनके बड़े भाई रवि श्रीवास्तव रमज़ान के मुबारक़ महीने में पिछले लगभग 25 वर्षो से अपने मुसलमान दोस्तो के लिये  रोज़ा इफ्तार का आयोजन करते आ रहे हैं। वैसे तो उनका ये रोज़ा इफ़्तार विगत 25 सालों से आयोजित हो रहा  है। साल 2020 और 2021 में कोरोना के चलते बस इसका आयोजन नही किया गया था। रोज़ा इफ्तार की ज़्यादातर चीज़े  संजय श्रीवास्तव द्वारा स्वयं तैयार की जाती हैं।

इस खुलूस और पाक मोहब्बत से भरे रोज़ा इफ्तार का हर साल उनके दोस्त इंतेज़ार करते है। इस गंगा जमुनी इफ्तार में इं. अहमद मुबीन द्वारा रवि श्रीवास्तव और उनके छोटे भाई संजय श्रीवास्तव को केसरिया पटका उढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

26 - 2023-04-16T200139.545

हर साल की तरह इस बार भी रोज़ा इफ़्तार में अहमद मुबीन, परवेज़ खां, कलीमुल्ला फ़ारूक़ी, आमिर किरमानी मो इज़हार, कमर अब्बास ज़ैदी, मो अमीन, मो नदीम के साथ  रवि श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, सोमेश तिवारी, विकास गुप्ता और सौरव कन्नौजिया ने हिस्सा लिया। इफ़्तार के बाद मुल्क़ में अमन चैन और भाई चारा क़ायम रहने की दुआ हुई।
 
ये भी पढ़ें -जी-20 के मेहमानों का वाराणसी में लोक नृत्यों और गीतों से हो रहा स्वागत 

संबंधित समाचार