बरेली: अब ई संजीवनी पर अपलोड कर सकेंगे जांच रिपोर्ट
इलाज की ऑनलाइन सुविधा में शासन ने किया विस्तार, मरीजों को इलाज के साथ घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : ई संजीवनी टेली मेडिसिन सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। अब मरीज घर बैठे इलाज के साथ ही अपनी जांच रिपोर्ट भी अपलोड कर सकेंगे। करीब डेढ़ साल पहले टेली मेडिसिन सेवा शुरू हुई। शुरुआत में कम संख्या में मरीजों का जुड़ाव रहा लेकिन अब हर माह 200 से 300 मरीज ऑनलाइन इलाज करा रहे हैं। हर माह 6000 से 7000 मरीज इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।
ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू होने पर अब सामान्य बीमार मरीज को अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के तहत ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही रोगी चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं। मरीज को स्मार्टफोन, कंप्यूटर के जरिए ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होता है। इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके बाद रोगी अपना पंजीयन करा सकेंगे।
इसके बाद उन्हें टोकन नंबर जारी होने के साथ लॉग इन करना होगा। जिसके बाद कॉल संबंधित विशेषज्ञ के पास आएगी वह तुरंत मरीज को परामर्श देंगे। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान ही एप पर रिपोर्ट अपलोड करने का भी विकल्प है। जिस पर क्लिक करने के बाद रिपोर्ट को अपलोड किया जा सकेगा। परामर्श देने के दौरान ही डॉक्टर रिपोर्ट देखकर तुरंत मरीज को परामर्श देंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: हाट बाजार थी 40 गांवों का सहरा...उगाही के खेल ने बंद करा दी
