बरेली: अतीक-अशरफ हत्याकांड में सामने आए तीनों शूटर एक्टर, डायरेक्टर कोई और- मौलाना तौकीर रजा खान
बरेली, अमृत विचार। माफिया अतीक व अशरफ हत्याकांड के बाद ही धरना प्रदर्शन क्यों ? मीडिया के इस सवाल पर मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि उन्होंने ऐसी तमाम गतिविधियों का हमेशा से विरोध किया है, जो गैर कानूनी तरह से की गईं। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि विकास दुबे से लेकर आज तक जितने भी मर्डर और फेक एनकाउंटर हुए हैं, उन्होंने हमेशा विरोध किया है। मौलाना ने कहा कि इन कार्रवाईयों का वह विरोध नहीं कर रहे बल्कि वह अदालतों के अधिकारों का हनन किए जाने का विरोध कर रहे हैं। आगे कहा या तो अदालतों को खत्म कर दिया जाए, या फिर इन कार्रवाईयों के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं मौलाना ने कहा कि अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले जो तीन शूटर सामने आए, वह एक्टर थे, बुलाए गए थे। उनका कोई कुसूर नहीं है। उनके पीछे जो डायरेक्टर हैं, स्क्रिप्ट राइटर हैं, वो तमाम आरोपी हैं इसमें बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हैं। वहीं मौलाना ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस घटना में शामिल नहीं हैं, तो उन्होंने कैसे कहा था कि मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उनके खिलाफ भी कार्रवाई बनती है, मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मुकदमे से क्या डरना, अगर वह साफ सुथरे हैं, तो उन्हें मुकदमें से नहीं डरना चाहिए, मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कौन से काम के लिए शपथ ली थी और अब कौन सा काम कर रहे हैं। वहीं अतीक-अशरफ मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के सवाल पर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि उनकी लीगल सेल सुप्रीम कोर्ट में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: धरना देने से रोका तो भड़के तौकीर रजा, बोले- धारा 144 का उलंघन कर रहे... हमें गिरफ्तार क्यों नहीं करती पुलिस
