अयोध्या : दंगा और बवाल से निपटने को पुलिस ने किया ड्रिल अभ्यास, तथा दी आवश्यक हिदायत 

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जनपद में जारी अलर्ट के बीच आगामी पर्व-त्यौहार और नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस महकमें ने बुधवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर दंगा और बवाल से निपटने के लिए साजो-सामान के साथ ड्रिल और अभ्यास किया गया। दो घंटे तक चले इस ड्रिल और अभ्यास में जनपद के सभी थानों के पुलिसकर्मियों के साथ सभी शखाओं ने भाग लिया। राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में एसएसपी ने ड्रिल और अभ्यास का बारीकी से जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक हिदायत दी। गौरतलब है कि आपात स्थिति दंगा और बवाल से निपटने के लिए शासन की ओर से पुलिस महकमों को तमाम सुरक्षा और सर्विलांस उपकरण के साथ आपात हालत पर नियंत्रण के लिए असलहा उपलब्ध कराया गया है, साथ ही महकमे में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के अलावा अग्निशमन, घुड़सवार दस्ता, बम खोजी और निरोधी दस्ता, एंटी सेबोटाज चेक टीम, त्वरित कार्रवाई दल, स्वाट टीम, ख़ुफ़िया दस्ते आदि की तैनाती है। विशेष परिस्थितियों में आतंकी हमलों को रोकने और जवाबी कार्रवाई के लिए भी जिले में एटीएस का दस्ता तथा बख्तरबंद वाहन और अन्य साधन-संसाधन हैं।

बुधवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर एसएसपी ने विभाग के सभी शाखाओं और जिले की सभी थाना-कोतवाली के कर्मियों व अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह दंगा नियंत्रण ड्रिल का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया। जवानों के सुरक्षा उपकरणों तथा उनके इस्तेमाल के तौर-तरीकों को जांचा-परखा गया तथा एंटी राइट गैन, आंसू गैस गैन, रबर व पैलेट बुलेट की आवश्यकता और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। दो घंटे तक चले इस ड्रिल और अभ्यास में पुलिस कर्मियों को बलवा होने पर उसे कंट्रोल करने और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा बॉडी वॉर्न कैमरा, डैश बॉर्ड कैमरा, ड्रोन कैमरा आदि के प्रयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया। एसएसपी मुनिराज जी ने आपात स्थिति में बरती जाने वाली सावधानी तथा उपकरणों के प्रभावी इस्तेमाल की जानकारी दी। वहीं अधिकारीयों ने एक-एक उपकरणों और उनके इस्तेमाल के बारे में बताया। इस अवसर पर एसपी देहात एके सोनकर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, सीओ क्राइम आशीष निगम, प्रतिसार निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह समेत सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना-कोतवाली के प्रभारी तथा जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : 162 छात्रों ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, जिले के परिषदीय स्कूलों का रहा दबदबा

संबंधित समाचार