अमेठी : दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फुरसतगंज, अमेठी । थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ चौराहे पर बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सिलेंडर फट गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना तेंदुआ चौराहे पर स्थित ब्राह्मणी निवासी प्रदीप कुमार साहू जो चाट की दुकान का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं।

बुधवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान के शटर के नीचे से धुआं निकल रहा है। दुकानदार ने तुरंत 101 डायल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं सूचना पर थाना प्रभारी राम राज कुशवाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि आग की चपेट में आने से कस्तूरबा गांधी विद्यालय के चौकीदार धनंजय पुत्र रामसनेही का सामान भी जलकर राख हो गया है।

ये भी पढ़ें - गौतमबुद्ध नगर : डीएम ने लगाया 50 से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना, आदेश न मानने पर देने होंगे इतने..

संबंधित समाचार