फर्रुखाबाद : बीजेपी कार्यालय पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जारी हुआ फरमान
प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन में बिना ड्रेस बुलाए गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका सदर सीट के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन और कार्यकर्ता सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायिकाओं को साथ में लेकर बिना ड्रेस के पहुंचने का फरमान विभागीय अफसर ने दिया। यह आदेश विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी गई कि जो बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचेगा, एक-एक के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। इससे जाहिर हो रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सरकारी अमला उतर आया हो। व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।
नगर पालिका सदर सीट से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन बीएस मेंसन पर शुक्रवार सुबह दस बजे होना था। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायिकाओं को लेकर बिना ड्रेस के पहुंचने के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर निर्देश जारी किए गए थे। सुबह दस बजे बीजेपी जिलाध्यक्ष बीजेपी रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत , विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, डॉ. प्रभात अवस्थी, सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, मोहन अग्रवाल ने बीएस मेंसन रेलवे रोड़ पर पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इसमें भारी भीड़ महिलाओं की नजर आई। आंगनबाड़ी शेयर ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बिना ड्रेस में सहायिकाओं को लेकर भाजपा कार्यालय उद्घाटन में पहुंचने के जो निर्देश दिए गए थे। वह वायरल हो गए। इससे विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया।
व्हाट्सएप ग्रुप में पुष्पा सेन के नाम से एक मैसेज किया गया। जिसमे पुष्पासेन ने लिखा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को साथ लेकर 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे बीएस मेंसन स्टेट बैंक फर्रुखाबाद के पास भाजपा कार्यालय पंहुचे । सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सूचित किया जाता है कि आप लोग अपनी सहायिका के साथ सुबह 10 बजे कल पंहुचना है । बिना ड्रेस में सभी को पंहुचना है। सभी आंगनबाड़ी अपने साथ सहायिका को लेकर तत्काल पंहुचे, 10 बजे गए है, यह मैसेज ग्रुप में सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर वायरल किया गया। जिसके लगभग डेढ़ घंटे बाद मोहित दुबे के नाम से मैसेज वायरल हुआ । जिसमें लिखा गया कि डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी ) ने एक-एक का नाम माँगा है । जो आज कार्यकम में नही आएगी, एक-एक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी भी अगर आप लोग नहीं पहुंचे।
आप लोगों को समझ नहीं आ रहा है। कार्यक्रम शुरू हो रहा है और आम लोग अब तक नहीं पहुंचे। हर कार्यक्रम का एक समय होता है न कि आपकी मर्जी से, की जब मन हुआ तब चले आए। आंगनबाड़ी शेयर ग्रुप के यह मैसेज वायरल होने से खलबली मची हुई है। इसकी जानकारी विपक्षी प्रत्याशियों को हो गई। विपक्षी प्रत्याशी आरोप लगा रहे कि बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव में सरकारी तंत्र लगा हुआ है। यह हाल रहा तो निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएगा। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि शहर की प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट है। मैसेज वायरल की जानकारी हुई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने डीपीओ को नोटिस जारी कर मामले की जानकारी मांगी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : ठगी पर लगेगी लगाम, नहीं बना पाएंगे फर्जी दस्तावेज
