Nagar Nikay Chunav 2023 : 4 मई को बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी
अमृत विचार, बस्ती । नगर निकाय चुनाव का प्रचार अभियान अब तेजी पकड़ने लगा है। राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं भी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में 4 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया।
बता दें बस्ती में भाजपा ने सीमा खरे को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा नेता अनूप खरे की पत्नी हैं। पिछली बार भी नगर पालिका परिषद बस्ती में भाजपा को जीत मिली थी। इसलिए पार्टी के सामने यह सीट बचाए रखने की भी चुनौती है। इसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ की जनसभा को बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 मई की दोपहर एक बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह यहां से सुल्तानपुर जिले के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखकर राजकीय कालेज के मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : इस बार के निकाय चुनाव में ईवीएम पर होगी मेयर प्रत्याशियों की फोटो
