बरेली: 13 घंटे के मेगा ब्लॉक ने यात्रियों की हालत की खस्ता, देर रात तक ट्रेनें लेट

पांच पांच घंटा ट्रेनें लेट होने के कारण जंक्शन पर यात्री हुए परेशान

बरेली: 13 घंटे के मेगा ब्लॉक ने यात्रियों की हालत की खस्ता, देर रात तक ट्रेनें लेट

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल में सोमवार को ब्लॉक ने यात्रियों की हालत खस्ता कर दी। एक तरफ तो बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक रहा तो वही मुरादाबाद मंडल के मूड़ापांडे-दलपतपुर रेलखंड में डाउन लाइन पर मौजूद ब्रिज संख्या 1133 पर कार्य के चलते करीब 13 घंटे का ब्लॉक रहा।

सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ ब्लॉक शाम को 7:30 बजे तक चला। इस मेगा ब्लॉक में ब्रिज के 3 गर्डर निकालकर ब्लास्टेड ट्रैक बनाया गया। इस बीच ब्लॉक होने के कारण जंक्शन पर ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची काफी संख्या में ट्रेनों को निरस्त, डायवर्ट और रीशेड्यूल किया गया था। इसका सर रात तक देखने को मिला।

शाम को 5 घंटे तक जंक्शन पर अप व डाउन लाइन पर कोई ट्रेन नहीं आई। करीब 10:00 रात करीब बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस को गुजारा गया इसके बाद सियालदह आदि ट्रेनें जंक्शन से गुजारी गई। देर रात तक ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचती रही l आलम यह था की पांच पांच घंटा ट्रेनें देरी से पहुंची। अप-डाउन की 12 ट्रेन निरस्त थीं। ट्रेनें प्रभावित होने के कारण 700 से ज्यादा यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराएं।

यह ट्रेन कैंसिल
12369-कुंभ एक्सप्रेस
04365- मुरादाबाद एक्सप्रेस
04303- बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस
22423-राज्यरानी एक्सप्रेसस

डायवर्ट
22454-राज्यरानी एक्सप्रेस
12332-हिमगिरि एक्सप्रेस
13152-सियालदाह एक्सप्रेस
15910-अवध आसाम एक्सप्रेस
15044-लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
15075-त्रिवेणी एक्सप्रेस
14236-वाराणसी एक्सप्रेस
15128-काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस
14308-बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस
14618-जनसेवा एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी में डायरिया से बच्चे हो रहे बीमार, जिला अस्पताल में 24 भर्ती

ताजा समाचार

'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा
Kanpur Dehat Crime: पति कमरे में सो रहा था; पत्नी घर में ये कांड करके कागजात समेत हुई फरार...पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश धर्मांतरण अधिनियम वैवाहिक प्रकृति वाले सभी रिश्तों के लिए आवश्यक: हाईकोर्ट
मुख्तार अंसारी की मौत पर पीलीभीत में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही फोर्स