बदायूं: कुंवरगांव थाने में पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी, चोरी के शक थाने ले गई थी पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला अफसरों के पास पहुंचा. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी
बदायूं/कुंवरगांव, अमृत विचार: कुंवरगांव थाने में पुलिस की पिटाई से एक युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस चोरी के शक में बरखिन गांव के युवक को पकड़कर थाने ले गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला आला अफसरों के पास पहुंच गया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी आलोक मिश्रा को दे दी है।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बरखिन निवासी दिनेश 14 मई की रात पत्नी के साथ शादी समारोह में गए थे। उनके बच्चे घर में सो रहे थे। रात में किसी समय उनके घर में दीवार कूदकर घुसे चोर पांच हजार रुपये, चांदी की पायल, चांदी की चेन निकालकर ले गए। उसी रात वहीं के पप्पू के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया था। दिनेश को घटना की जानकारी घर लौटने पर हुई। सोमवार सुबह उन्होंने थाना कुंवरगांव जाकर तहरीर दे दी।
इसके बाद कुंवरगांव थाने के दो सिपाही गांव बरखिन गए और दिनेश के चचेरे भाई ओमपाल को पकड़ कर थाने ले गए। आरोप है कि सोमवार को दिन भर ओमपाल को हवालात में बंद रखा गया। थाने में सिपाही ने चोरी की घटना कबूल करने के लिए ओमपाल पर दबाव बनाया। इसके लिए उसे जमकर पीटा गया। सिपाही के जमकर पीटने के बावजूद ओमपाल ने चोरी की घटना कबूल नहीं की।
सोमवार शाम को ओमपाल के परिजन ग्राम प्रधान को लेकर थाने गए। प्रधान के कहने पर पुलिस ने ओमपाल को छोड़ दिया। घर पहुचंने के बाद ओमपाल की हालत बिगड़ गई। ओमपाल का आरोप है कि उसे हल्का इंचार्ज व सिपाही पर जमकर पीटा। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे मामला एसएसपी के पास तक पहुंच गया।
दरअसल ओमपाल ने जिस सिपाही पर पीटने का आरोप लगाया है वह कई मामलों में चर्चित रहा है। उस पर एक घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप भी लग चुका है। कुंवरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि बरखिन गांव में चोरी होने की तहरीर मिली थी। शक के आधार पर ओमपाल को थाने लाकर पूछताछ की गई थी।
पूछताछ में कोई जानकारी न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था। मारपीट की बात निराधार है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर गुस्साए लोग, रोड किया जाम... हंगामा
