बरेली: छोटे व्यापारियों को परेशान न करें जीएसटी अधिकारी

बरेली: छोटे व्यापारियों को परेशान न करें जीएसटी अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। शहर के अंबा प्लाजा स्थित मर्चेंट एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर बुधवार को प्रभारी जफर बेग और महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन के नेतृत्व में हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पिछले माह जीएसटी के नाम पर छापेमारी की गई, इससे व्यापारी वर्ग परेशान हुआ। छोटे व्यापारियों की बिक्री बहुत कम है। उनका व्यापार भी छोटा है। बावजूद जीएसटी अधिकारियों ने पिछले माह छोटे व्यापारियों को परेशान किया।

 बरेली मर्चेंट एसोसिएशन ने मांग की है कि जीएसटी अधिकारी एक गाइडलाइन व्यापारियों के लिए तय करें। इसके बाद जांच के लिए सूचित करें, जिससे व्यापारी लेखा जोखा अपडेट करके रख सकें। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि जल्द ही व्यापारी जीएसटी अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के संबंध में अपनी बात रखेंगे। कैसर रजा, गिरधर खट्टर, राम अरोड़ा, रिजवान नियाजी, जोगेंद्र वर्मा, बबलू जाफरी, विजय कुमार, मुनीफ खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: शिक्षकों को बच्चों को सिखाने के लिए आधुनिक तरीके बताए