बरेली: निरीक्षण को आए SP GRP ने बहादूर सिपाही को किया सम्मानित

बरेली: निरीक्षण को आए SP GRP ने बहादूर सिपाही को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने निरीक्षण कर थाने में अभिरक्षित शस्त्रों की गहनता से जाँच की। इस दौरान उन्होंने महिला यात्री व उसके बच्चे की जान बचाने वाले सिपाही को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। दरअसल आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला द्वारा थाने में अभिरक्षित शस्त्र व किसी घटना पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा के उपायों की सुक्ष्मता से जांच की। 

इस दौरान महिला यात्री व उसके बच्चे की जान बचाने वाले सिपाही चरण सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद क्राइम रजिस्टर की बारीकी से जंच कर स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिये। इस दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह द्वारा थाने में अभिलेख सही पाए जाने पर प्रशंसा भी की।

वहीं दरोगा टीकम सिंह द्वारा शस्त्रों क बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने 51 गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द किया। जनवरी माह से अब तक जीआरपी पुलिस 153 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर चुकी है। जिनकी कीमत लगभग 21 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- बरेली: 82 करोड़ की लागत से तैयार होगा सुभाषनगर ओवरब्रिज, लोगों को जल्द मिल सकेगी राहत