सुलतानपुर: सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दो छात्रों की हालत गम्भीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बी फार्मा के छात्रों को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर शाम जिले के नरवारी गांव के पास की है। 

अखण्डनगर पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभिषेक विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों की पहचान अभ्युदय सिंह और अंकित गुप्ता के रूप में हुई है उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।  

यह भी पढ़ें:-Saharanpur News: सहारनपुर में खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार