लखनऊ: बेटे ने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ। गुड़म्बा थानाक्षेत्र में बीती रात कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसके बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। आनन-फानन घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर दिया। इसके बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ गुडम्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए जानलेवा हमला की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत भाखामऊ पंचायत पुरवा गांव निवासिनी कैलाशी यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे बेटे महेंद्र यादव की कहासुनी पिता नारायन यादव से हो गई। कुछ देर बाद बाप-बेटे के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस दौरान महेंद्र ने पिता को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में पति नारायन यादव की गर्दन लहूलुहान हो गई। इसके बाद आरोपित घटनास्थल से भाग निकला। 

आनन-फानन नारायन को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद कैलाशी यादव ने बेटे महेंद्र के खिलाफ गुड़म्बा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक  नितिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। हमलावार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दबंगों ने युवक को कार से कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज में घटना हुई कैद, जानें मामला

संबंधित समाचार