बहराइच में भीषण हादसा: टायर फटने से पलटी स्कॉर्पियो, एक महिला की मौत, 13 घायल
विशेश्वरगंज, बहराइच, अमृत विचार। गोंडा से दरगाह मेले में शामिल होने आ रहे मेलार्थियों के वाहन का पहिया उधरना सरहदी गांव के पास टायर फटने से पलट गया। हादसे में वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचा कर भर्ती कराया है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शहर में इस समय सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला चल रहा है। मेले में शामिल होने के लिए जायरीन पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना अंतर्गत रानीपुर गांव से जायरीन मेले के लिए रवाना हुए। स्कार्पियो वाहन गोंडा बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के उधरना सरहदी गांव के पास पहुंची। शाम छह बजे स्कॉर्पियो वाहन का टायर फट गया।
वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वाहन के नीचे दबकर रानीपुर गांव निवासी मोहरमा (75) पत्नी इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अपेशा बेगम (45), साकुर निशा (40) अखमुल (43) हसनेन (25), सायर बनो (24),
अमिरूनिष (25), शबरीन (18), रिहान (8), मोम्हद (दो), फातिमा (6), लुमान (3) मोहमद हमजा (6) और फरियाद अली (45) घायल हो गए।
हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों की मदद से वाहन से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी वाहन सवार दरगाह मेले में शामिल होने जा रहे थे, टायर फटने से हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : नदी किनारे खुले में नित्यकर्म करने गए युवक के हाथ को मगरमच्छ ने चबाया, अब है अस्पताल में भर्ती
