प्रयागराज : पीडीए ने अवैध प्लाटिंग कर कब्जा किये गए भूमि पर चलाया बुल्डोजर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध प्लाटिंग कर कब्जा किये गए भूमि पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग को बुधवार जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। यह जमीन असरफ ने देवघाट झलवा में नाले के पास लगभग 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग किया था। जिसे ध्वस्त कराया गया। नाले को पाट कर रास्ते का निर्माण किया गया था। जिसे जेसीबी द्वारा खोदवा दिया गया।

वहीं जानू पुत्र इमरान व अज्ञात आदि द्वारा भीटी में लगभग 40 बीघा में कराये गये अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। खालिद जफर इरफान, जीसान, अज्ञात लोगों द्वारा देवघटा कालिन्दीकुंज के पीछे प्रयागराज लगभग 05 बीघा में कराये गये अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। कार्यवाही में जोनल अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय अवर अभियंता जेएम सिंह, व प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग हुए घायल, पुलिस ने दर्ज किया केस

संबंधित समाचार