बरेली: चालक-परिचालक अब लगेज रखने की नहीं कर सकेंगे मनमानी, अतिरिक्त वजन पर यात्रियों को देना होगा किराया
बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस में सफर के दौरान अब यात्रियों के लगेज की तौल की जाएगी। इसके लिए ड्राइवर सीट के पीछे इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन लगाई जाएगी। बीस किलोग्राम से अधिक सामान लेकर सफर करने पर अतिरिक्त वजन का 1.10 रूपये प्रति किलो और प्रति किलोमीटर किराया देना होगा। रोडवेज को घाटे से उबारने और राजस्व चोरी पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन निगम ने लगेज की तौल कर किराया वसूल करने के निर्देश दिये हैं।
इसके साथ ही अगर अनुबंधित व निगम बस में यदि चालक-परिचालक के पास किसी प्रकार का लगेज या पार्सल बिना व्यक्ति या बिना बुकिंग के पाया जायेगा तो उसे जब्त कर लिया जायेगा। संबंधित व्यक्ति या फर्म पर बिना टिकट पार्सल भेजने सहित टैक्स चोरी का मुकदमा भी लिखा जायेगा। निगम प्रबंधन ने लगेज किराया 98 पैसे प्रति किलोग्राम, प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर अब 1.10 रूपये कर दिया है। रोडवेज में लगेज को लेकर सख्ती जीएसटी को लेकर की जा रही है।
गुड्स एवं सर्विस टैक्स चोरी का मामला बनने पर रोडवेज इसकी सूचना वाणिज्य कर विभाग को देगा। बरामद पार्सल मुख्य प्रबंधक को सौंपा जायेगा। क्लेम नहीं करने पर रोडवेज प्रशासन पार्सल की नीलामी की जायेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी का कहना है कि रोडवेज बस में अब तक परिचालक औरर चालक द्वारा चंद रूपये लेकर बेरोकटोक सामान भेजा जा रहा है। इस नियम से इन सब पर अंकुश लग सकेगा। तौल के आधार पर लगेज का किराया वसूला जायेगा। रोडवेज यात्रियों द्वारा बसों से सामान ले जाने से पहले पहले बुक कराने का काम श्री साई श्राद्वा कारगो प्रा.लि. को सौंपा गया था, जिसके द्वारा समय से रॉयल्टी जमा न करने पर रोडवेज मुख्यालय ने कई साल पहले बंद करा दिया था तभी से इसके गेट पर ताले लटक रहे हैं।
चालक परिचालक मिलकर कर रहे थे लगेज रखकर मोटी कमाई
रोडवेज के चालक-परिचालक लोगों से पैसा लेकर बस के अंदर लगेज रख रहे हैं। कई तो बाकायदा तौर पर इसके लिए आर्डर भी ले रहे हैं, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यालय का यह निर्देश है कि बस के अंदर किसी भी कीमत पर लगेज न रखा जाये, इसके अधिकारियों की मिलीभगत से रोज यह खेल चल रहा है। यहीं नहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस के अंदर लगेज को किसी भी कीमत पर नहीं रखने का नियम है। जबकि बसों का हाल कुछ ऐसा होता है कि चालक की केविन में भी लगेज रख दिया जाता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़...विरोध करने पर बीच सड़क पर मारा थप्पड़, धमकी देकर फरार
