पीलीभीत-शाहजहांपुर पैसेंजर भोपतपुर स्टेशन के पास क्यों रुक गई और लग गई भीड़, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। शाहजहांपुर रेलखंड पर भोपतपुर स्टेशन से पहले ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक मानसिक मंदित बताया जा रहा है।

कस्बे के वार्ड नंबर आठ निवासी गिरीश गुप्ता (45) पुत्र रामबाबू की बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रेलवे ट्रैक की ओर गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीलीभीत से शाहजहांपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 05395 आ रही थी। करीब सवा छह बजे आउटर सिग्नल के पास अचानक गिरीश ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी कटकर मौत हो गया।

हादसे के बाद ट्रेन मौके पर रोक दी गई। इससे वहां भीड़ एकत्र हो गई। ट्रेन के स्टाफ ने शव को ट्रेन में रखकर भोपतपुर स्टेशन पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि गिरीश गुप्ता मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। अक्सर वह घर से बाहर निकल जाता था। बृहस्पतिवार को भी वह इसी तरह ट्रैक की ओर चला गया था। इससे हादसे का शिकार हो गया। गिरीश की मौत से उसकी पत्नी विमलेश गुप्ता और पुत्र विवेक, देव, पुत्री साक्षी रोते रोते बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रधान के घर चोरी करने वाले निकले नाबालिग, दो सर्राफा भी गिरफ्तार

संबंधित समाचार