रायबरेली: सुनसान बाग में मिला युवक का संदिग्ध शव, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

मृतक को पुलिस ने बताया विक्षिप्त

अमृत विचार, भदोखर, रायबरेली। गांव से पांच सौ मीटर दूर सुनसान बाग में एक युवक की लाश पड़ी मिली है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मृतक युवक को विक्षिप्त बता रही है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे अरवार मजरे बेला खुसीसी का है। रविवार सुबह दैनिक क्रिया हेतु ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तभी गांव निवासी शिव बहादुर यादव के ट्यूबबेल के निकट यूकेलिप्टस बाग में एक युवक की लाश देखकर सन्न रह गए। सुनसान बाग में लाश पड़ी होने की सूचना फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र तीस से पैंतीस साल के आसपास की बताई जाती है। मौके पर देखते देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने लाश की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त लगता है। लाश की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक को पिछले दो तीन दिनों से क्षेत्र में इधर-उधर घूमते देखा गया था। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के कोई निशान नहीं हैं। मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: टेढ़ी पटरी से गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

संबंधित समाचार