मुरादाबाद: एसएसपी के आदेश पर लिखी किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

23 मई को आरोपी ने साथियों के साथ कचहरी से किया था अपहरण, मां-बाप के साथ मुकदमे की तारीख पर आई थी किशोरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने घटना के 29 दिन बाद तीन लोगों के खिलाफ किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी ने साथियों की मदद से उस समय अपहरण कर लिया था जब वह मां-बाप के साथ कचहरी मुकदमे की तारीख पर आई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से बेटी के अगवा किए जाने की तहरीर दी। महिला के मुताबिक उसकी 17 वर्षीय बेटी को अमरोहा देहात के गांव शकूरपुरा अतरासी रोड निवासी अरविंद बहला फुसलाकर ले गया था और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में 11 नवंबर 2022 को मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। किशोरी की बरामदगी के बाद उसके बयान के आधार पर मझोला पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई थीं।

 महिला के अनुसार अब इस मामले का ट्रायल विशेष पाक्सो कोर्ट में चल रहा है। महिला के अनुसार विगत 23 मई को वह पति व पीड़ित बेटी के साथ कोर्ट में मुकदमे के पैरवी के लिए आई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे कचहरी परिसर से ही आरोपी अरविंद और उसके दो साथी बेटी को अगवा कर ले गए। महिला के अनुसार उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

 महिला का आरोप है कि आरोपी अरविंद उसकी बेटी को नशे की गोलियां खिलाता था, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अरविंद और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: महिला ने पुलिस पर लगाया झूठे केस में फंसाने की धमकी का आरोप

संबंधित समाचार