अयोध्या: डॉक्टर ने बेटे को किया मृत घोषित तो जिला अस्पताल में गश खाकर गिरा पिता, इलाज शुरू
अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार को दूसरी पहर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार कला निवासी 32 वर्षीय प्रवेश कुमार तिवारी को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक को मृत घोषित करते ही उसको लेकर जिला अस्पताल आया उसका पिता रूद्र नारायण तिवारी इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाया और गश खाकर गिर गया। मौके की नजाकत देख चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू कर दिया है।
बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे बसवार कला निवासी प्रवेश कुमार अपने घर में पंखा चालू करने लगा तो विद्युत् स्पर्शाघात का शिकार हो गया। आनन-फानन में परिजन उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज पहुंचे तो चिकित्सक ने हालत गंभीर देख युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। पिता रूद्र नारायण और गांव के अन्य लोग उसे लेकर 3.40 बजे जिला अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक डा एके सिंह का कहना है कि प्रवेश को मृत घोषित किये जाते ही उसका पिता रूद्र नारायण गश खाकर गिर पड़ा। रूद्र नारायण का उपचार किया जा रहा है। युवक के शव के पीएम के लिए मेमो कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: लड़की वालों को फोन कर बोला- इतने कम में काम नहीं चलेगा.. , तोड़ दिया रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज
