प्रतापगढ़ : बैंक चेकों की क्लोनिंग कर सवा करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । तीन साइबर अपराधियों ने बैंक चेकों की क्लोनिंग कर प्रतापगढ़ के 46 चेकों से सवा करोड़ से अधिक रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने साइबर अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को एसपी सतपाल अंतिल ने सई काम्प्लेक्स में प्रेसवार्ता कर बड़ी साइबर ठगी का खुलासा किया।

फर्जी डाक्यूमेंट से खाता खुलवा कर साइबर अपराधी बैंक चेक क्लोन कर ठग करते थे। जालसाजों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आशिफ उर्फ आर्यन शर्मा पुत्र मो. नाजीर हुसैन निवासी एच 16/1912ए, जी/एफ संगम विहार पुष्पा भवन साउथ दिल्ली, सुरेन्द्र सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी सी 150 दसगरा मोह्लला गढ़ी ईस्ट आफ कैलाश साउथ दिल्ली और अरूण कुमार उर्फ अभिनव गुप्ता उर्फ अरूण निवासी भादरबांध थाना भादरबांध, हरिद्वार उत्तराखंड, वर्तमान पता रमेश पाल 265 लक्ष्मीनगर नई दिल्ली व 1817 एफएफ जनता फ्लैट सीजीटीवी इन्कलेब नन्दनगरी ईस्ट दिल्ली ने 65 चेक की क्लोनिंग कर बैंक से बड़ी रकम निकाल लिया।

इसमें प्रतापगढ़ के 46 चेकों से सवा सौ करोड़ों रुपए का फ्राड किया। सबसे अधिक बीओबी से हुआ है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दो मोबाइल फोन, दो बैंक चेक का फोटोकापी और चार फर्जी आईडी बरामद किया। एसपी ने कहा कि जांच चल रही है, अभी कई बैंक कर्मियों की संलिप्तता उजागर होगी।
चेक क्लोनिंग कर दूसरे के खातों से पैसे उड़ाने वाले शातिरों में अरुण कुमार के एक नाम से कई खाते हैं। वह अरूण कुमार उर्फ अभिनव गुप्ता उर्फ अरूण भारद्वाज उर्फ अरूण अग्रवाल उर्फ पंकज कुमार उर्फ प्रशांत दास पुत्र राजेश गुप्ता उर्फ नरेश कुमार उर्फ राजेश कुमार के नाम से खाते संचालित कर रहा है। जबकि सुरेंद्र सिंह का प्रतापगढ़ के सांगीपुर इलाके में ससुराल है। इसी से तीनों का कनेक्शन यहां से जुड़ा है।
पुलिस टीम को डीजीपी ने सराहा, एडीजी ने किया पुरस्कृत
डीजीपी उत्तर प्रदेश ने टीम की सराहना करते हुए प्रशति पत्र देने का ऐलान किया। वहीं एडीजी जोन के टीम में शामिल आईपीएस अमृत जैन, एसआई विनीत कुमार उपाध्याय, एसआई सतीश कुमार यादव, कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, चन्द्रगुप्त सर्विलांस टीम नसीर कमाल को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की।
जेठवारा में सबसे पहले की ठगी
बीते 27 मई को जेठवारा पुलिस को बैंक आफ बड़ौदा डेरवा ब्रांच के खाताधारक ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया की उसके खाते से 11 लाख 74 हजार 100 रुपये का फ्राड करके आहरण किया गया। नौ जून को दूसरे खाताधारक से 17 लाख 65 हजार 600 रुपये के बैंक आफ बड़ौदा से फ्राड। इसके बाद 10 जून को अंतू के ग्राहक से 34 लाख 7 हजार 500 रुपये, 11 जून को शहर के बीओबी से 35 लाख रुपए ट्रांसफर उड़ा दिए।
जिन बैंकों के मामले हैं, सभी की जांच कराई जा रही है। जो भी बैंक कर्मी दोषी मिलेंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल शेखर झा, लीड बैंक प्रबंधक, प्रतापगढ़
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : गंगा किनारे घाट पर नदी से बाहर निकल कर बैठा दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
