प्रतापगढ़ : गंगा किनारे घाट पर नदी से बाहर निकल कर बैठा दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कुंडा के अवधेश्वरनाथ नाथ धाम पर गंगा नदी में अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिखाई पड़ने वाला मगरमच्छ लोगों के लिए डर और मुसीबत बन गया है। अभी तक वह गंगा नदी में तैरते हुए दिखाई दे रहा था, लेकिन शुक्रवार को वह गंगा तट पर दिखाई पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया।

सुबह शाम गंगा स्नान करने जाने वाले दर्शनार्थी घाट पर लेटे हुए मगरमच्छ को देखकर दहशत में आ गए। खास बात यह है कि वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ने की जिम्मेदारी डीएफओ द्वारा दी गई है, लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम मगरमच्छ व उनके तीनों बच्चों को नहीं पकड़ सकी। जबकि शुक्रवार को गंगा घाट पर खुलेआम लेटे हुए मगरमच्छ को देखकर लोग डरे हुए दिखे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : सड़क हादसों में महिला की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार