मुरादाबाद : प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के परिसर में बुधवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यहां पहुंचने पर स्वागत किया।  

उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित किया। कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट आवश्यक बन चुका है। पूरे प्रदेश में जिस तरह से अधिवक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही चिंताजनक है। पुलिस का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति अत्यंत पक्षपातपूर्ण है। ऐसी स्थिति में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अत्यंत जरूरी है। चेयरमैन ने काउंसिल की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी अधिवक्ताओं को दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और संचालन महासचिव अभय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी सुरेश चंद्र गुप्ता के अलावा हरि शंकर आर्य, खलील अहमद, विनीत भटनागर, पारुल अग्रवाल, सीता सैनी, रामा पांडे,मोहम्मद नासिर, अलका शर्मा, कमल कौशल सिंह, अमीरुल हसन जाफरी, प्रभात गोयल, संजीव प्रकाश, नरेंद्र सिंह चौहान, महेश चंद्र त्यागी, ठाकुरद्वार सैनी, नीरज राणा, लखन वीर सिंह, अंजार हुसैन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें:- बुर्किना फासो में घात लगाकर किए गए हमले में 34 सैनिक की मौत, 40 आतंकवादी भी ढेर

संबंधित समाचार