बरेली: अपात्रों के खातों में भेजी 22. 86 लाख की रकम, ब्लाक मिशन प्रबंधक पर एफआईआर
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में आईसीआरपी के मानदेय वितरण में घपला, सीडीओ के निर्देश पर हुई जांच में मिशन मैनेजर कविता गंगवार दोषी मिलीं
बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में आईसीआरपी के मानदेय वितरण में घपला सामने आया है। भोजीपुरा ब्लॉक में तैनात मिशन प्रबंधक कविता गंगवार ने अपात्रों के खातों में मानदेय की रकम भेज दी। मामला संज्ञान में आने के बाद सीडीओ ने चार सदस्यीय कमेटी से जांच कराई।
जिसमें मिशन मैनेजर कविता द्वारा धनराशि गबन करने के इरादे से अपात्र व्यक्तियों के खाते में रकम भेजे जाने की पुष्टि हुई। समूह की 135 महिलाओं का 22 लाख 86 हजार रुपये गलत खातों में भेजे गए थे। जांच आख्या मिलने के बाद भोजीपुरा के बीडीओ ने आरोपी ब्लाक मिशन प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी धनराशि के दुरुपयोग के आरोप में एफआईआर कराई है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह से जुड़ी महिलाओं को मानदेय दिया जाता है। 22 लाख 86 हजार रुपये की रकम 135 पात्र महिलाओं के खातों में भेजी जानी थी, लेकिन इस धनराशि को हड़पने की नीयत से ब्लाक मिशन प्रबंधक कविता गंगवार ने अपात्र अपनी चहेती महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी थी। आरोप है कि उन महिलाओं के खातों से रुपये निकाल लिए थे। 135 जो पात्र महिलाएं थीं, उनके खातों में कम रुपये भेजे गए थे।
अधिकांश महिलाओं के खातों में धनराशि ट्रांसफर ही नहीं की गई थी। इस मामले में समूह की महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से शिकायत की थी। बीडीओ कमल कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी सीडीओ को दी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने जांच कराने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी।
कमेटी में डीसी मनरेगा गंगाराम, डीसी एनआरएलएम बलवंत सिंह, एएसओ रामाश्रेय, सहायक निदेशक मत्स्य विभा लोहानी को शामिल किया गया। कमेटी की जांच में ब्लाक मिशन प्रबंधक कविता गंगवार दोषी पाई गईं।
सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ कमल कुमार श्रीवास्तव ने भोजीपुरा थाने में शनिवार शाम तहरीर दी। पुलिस ने देर रात ब्लाक मिशन प्रबंधक कविता गंगवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले में बीडीओ का कहना है कि विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: आप कार्यालय का सांसद संजय सिंह ने किया उद्घाटन
