बरेली: लर्निंग लाइसेंस बनवाने में लगानी पड़ रही दौड़, आर्मी, पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी हो रहे परेशान
4 से 5 महीने बाद मिल रही है टेस्ट देने की तारीख, हर रोज डीटीआई के चक्कर काट रहे आवेदक
बरेली, अमृत विचार: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फेसलेस व्यवस्था में दूसरे जिले में रहने वाले का आधार लिंक नहीं हो रहा है। वहीं ऑफलाइन में एक दिन में सिर्फ तीन आवेदकों के ही स्लाट बुक किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: टूलकिट में आधा सामान, लाभार्थियों को बांटने पर असमंजस, एक सप्ताह बाद भी पत्र का नहीं दिया गया जवाब
ऐसे में ऑफलाइन आवेदन करने के बाद चार से पांच माह तक टेस्ट देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हर रोज आवेदक विकास भवन के पीछे स्थित डीटीआई के चक्कर काट रहे हैं। ऑफलाइन टेस्ट के लिए करीब 300 आवेदक टेस्ट देने के लिए तारीख का इंतजार कर रहे हैं।
ऑफलाइन स्लाट कम होने के बाद से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी मुश्किलें बढ़ गई है। पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक ऑनलाइन फीस कटाकर आरटीओ कार्यालय में आकर लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दे देते थे, लेकिन पिछले साल से लर्निंग लाइसेंस बनवाने के नियम में बदलाव कर दिए गए हैं।
अब आवेदक फेसलेस योजना के तहत फीस कटाकर घर बैठे ही मोबाइल या अपने लैपटॉप पर टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस बनवा ले रहे हैं। लेकिन दूसरे जिले का आधार होने पर फेसलेस योजना में लिंक नहीं हो रहा है। ऐसे में जिले में पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स और अन्य विभाग में काम करने वाले दूसरे जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दिक्कत हो रही है।
ऑफलाइन के लिए एक दिन में मिल रहे तीन स्लाट: फेसलेस योजना को छोड़कर ऑफलाइन टेस्ट देने के लिए एक दिन में सिर्फ तीन स्लाट ही मिल रहे हैं। यह तीन स्लाट भी नेताओं और अधिकारियों के सोर्स पर अन्य लोगों को दे दिए जाते हैं।
फेसलेस योजना में दूसरे जिले का आधार होने की वजह से सिस्टम उसी जिले को लेता है। कार्यालय में ऑफलाइन टेस्ट के लिए एक दिन में सिर्फ तीन ही स्लाट मिल रहे हैं।- एमपी सिंह, आरआई
ये भी पढ़ें - बरेली: जल जीवन मिशन अधूरा मगर ठगों का काम पूरा, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी
