बहराइच : सिलेंडर लीकेज से मकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के भवानीपुर टेपरा गांव में मंगलवार को खाना बनाते समय सिलेंडर से आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाया। अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर के टेपरा निवासी राम चंद्र मिश्रा के घर में मंगलवार को महिला खाना बना रही थी। तभी अचानक पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई। सिलेंडर में आग लग गया। घर के लोगों ने बाहर जाकर जान बचाई। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाया। लेकिन मकान में अंदर गृहस्थी का सामान समेट लगभग 40 हजार का नुकसान हुआ है। मकान के अंदर का हिस्सा भी खराब हो गया है।
ये भी पढ़ें -वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अयोध्या, गोरखपुर से लखनऊ के बीच होना है संचालन
