मुरादाबाद: विधायक के बेटे पर विवाद करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

युवती ने वीडियो वायरल कर विधायक पुत्र पर लगाया है यह आरोप, यह लंगड़े की पुलिया वाली घटना में दबाव बनाने की योजना: आमिर

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद देहात क्षेत्र से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी के बेटे आमिर पर समीर की बहन से बदसलूकी के आरोप लगे हैं। युवती के विरोध और परिजनों को सूचना देने पर फब्तियां भी कसी गयीं। घर वाले आए तो विधायक के बेटे ने साथियों संग उन लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह सब दारोगा चमन सिंह के सामने हुआ। ये आरोप समीर की पीड़िता बहन दानिया के हैं। चोटिल मां को समीर व दानिया एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए थे। युवती के आरोपों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना 30 जून आधी रात की बताई जा रही है। उधर, विधायक के बेटे ने दो जुलाई को गलशहीद थाने में समीर व उसकी दो बहन, भाई और मां के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई है। जबकि, समीर व उसके परिवार वालों की पुलिस ने सुनवाई नहीं करने के आरोप है। समीर की बहन दानिया और उसकी पत्नी शहाना सोमवार को एसएसपी के सामने भी पेश हुईं थी। एसएसपी ने प्रकरण की जांच कराकर मदद का भरोसा दिया है। वायरल वीडियो में दानिया कह रही है कि विधायक के तीन-चार बेटे हैं। इन लोगों ने साथियों संग उसके पिता शफीक, मां शगुफ्ता, भाई समीर व अरमान और बहनों को पुलिस के सामने मारा। उसने बताया कि वह रात 12:30 बजे दुकान पर दूध खरीदने गई थी।

विधायक के कार्यालय के बाहर उनका बेटा आमिर कुरैशी भाइयों, पुलिसकर्मियों व अन्य साथियों संग खड़ा था। आरोप है कि ये लोग उसके साथ बदसलूकी करने लगे। उसने घर पहुंचकर परिजनों को बताया तो आमिर कुरैशी व उसके साथ लोगों ने उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोप है कि युवती की मां के पेट पर कई बार लात मारी। पिता को भी मारा पीटा। उधर, समीर ने बताया कि विधायक हाजी नासिर कुरैशी बड़े मीट कारोबारी हैं। उनके रसूख के आगे उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

विधायक के रसूख के आगे सुनवाई नहीं
घटना गलशहीद थाना क्षेत्र के लंगड़े की पुलिया के पास विधायक के कार्यालय के बाहर की बताई जा रही है। उधर, समीर ने फोन पर बताया कि उसके पिता शफीक चालक हैं। वह परिवार संग किराये के मकान में रहता है। बताया कि उसके और भाई बहन, मां के विरुद्ध थानाध्यक्ष ने एफआइआर दर्ज कर रखी है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। उसने कहा, यदि सुनवाई नहीं हुई तो वह परिवार संग डीआईजी या फिर लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री के शिकायत करुंगी।

मारपीट के समय दारोगा चमन सिंह मौके पर थे, ऐसा कुछ नहीं है। समीर के परिवार वाले झूठ बोल रहे हैं। हमारे सिपाही भी मौके पर पहुंच गए थे। समीर वहां खड़ा था, उसी ने अभद्रता की थी। रात करीब पौने दो बजे मैं स्वयं मौके पर गया था। समीर अपराधी है, इसके विरुद्ध पहले से ही गलशहीद थाने में कई मामले दर्ज हैं।- मोहित काजला, थानाध्यक्ष-गलशहीद

समीर व उसके घर वाले पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं। ये सब दबाव बनाना चाह रहे हैं। फोन पर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। कार्यालय (घटना स्थल) के बाहर दो कैमरे लगे हैं, जो किसी कारण से खराब हैं। पुलिस ने चेक किया, उसमें कुछ प्रदर्शित नहीं हो रहा है। आरोप बेबुनियाद हैं। यह दर्ज मामले में दबाव बनाने का प्रयास है।- मोहम्मद आमिर कुरैशी, विधायक पुत्र

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

संबंधित समाचार