बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों की संपत्ति उड़ाई
गन्ने के खेत में बिखरा मिला सामान
अमृत विचार, बहराइच। जनपद के कोठवल कला गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में मंगलवार रात को चोर घुस गए। चोरों ने नकदी समेत दो लाख से अधिक के मूल्य का सामान चोरी कर लिया। वहीं घर का सामान कुछ दूरी पर स्थित खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठवल कला निवासी फखरुद्दीन पुत्र सहमत अली परिवार के साथ मंगलवार रात को छत पर सो रहे थे। देर रात को रोशन दान तोड़कर चोर घर में घुसे। चोरों ने घर में घुस कर बक्सा खोला। इसके बाद सभी बक्सा और घर में रखे बैग लेकर चले गए। गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में बक्सा और बैग खंगाला। जिसमे मांगटीका, मंगल सूत्र, दो जोड़ी काने का झाला, एक पायजेब, दो जोड़ी पायल, एक नथुनी और तीस हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। ग्रामीण के मुताबिक दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
छह माह में हुई छह चोरियां
कोठवल कला गांव में चोरियों की वारदात काफी बढ़ गई है। लेकिन पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। ग्रामीणों के मुताबिक बीते छह महीने में पांच चोरियां हो चुकी हैं। वहीं बढ़ रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत है।
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: मॉर्निंग वॉक के लिए निकली सास-बहू को वाहन ने कुचला
