बहराइच से गोरखपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जिले वासियों में खुशी की लहर
बहराइच, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से जिले वासियों को सौगात दी गई है। गोरखपुर से बहराइच और बहराइच से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जुलाई से किया जाएगा। इसकी जानकारी होते ही जिले वासियों में खुशी की लहर है। जनपद में लम्बी दूरी की ट्रेन का संचालन नहीं होता है। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को दिक्कत होती है।
जिले के लोग लखनऊ और गोंडा से लंबी दूरी की यात्रा का ट्रेन पकड़ते हैं। जिलेवासियों की समस्या को देखते केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। अब 10 जुलाई से बहराइच से गोरखपुर और गोरखपुर से बहराइच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक द्वारा जारी किए गए पत्र में 10 जुलाई को प्रतिदिन गोरखपुर से बहराइच और बहराइच से गोरखपुर तक ट्रेन चलेगी।
गोरखपुर से ट्रेन नम्बर 05131सुबह 5:40 पर रवाना होगी।जो सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोण्डा होते हुए दोपहर एक बजे बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से ट्रेन नम्बर 05132 प्रतिदिन के 2:30 बजे गोरखपुर के लिये रवाना होगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
इस ट्रेन के संचालन से जिले के लोग सीधे गोरखपुर की यात्रा कर सकेंगे। इस मामले में मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी नोटिफिकेशन ही निकला है। पेपर में विज्ञापन प्रकाशन के बाद संचालन शुरू हो जाएगा।
बनारस इंटरसिटी चल रही बंद
बहराइच से बनारस के लिए इंटर सिटी ट्रेन का संचालन एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। लेकिन यह ट्रेन इस समय बंद चल रही है। रेलवे विभाग द्वारा कोई न कोई समस्या बताकर ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया है। यह ट्रेन आज भी बंद चल रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्रेमिका के घर प्रेमी की बांके से काटकर निर्मम हत्या, प्रेमिका घायल, जानें पूरा मामला