बरेली: मरीजों को मिली राहत, अब एक बार में हो जाएंगी कई जांचें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिला अस्पताल के दो वार्डों में लगेंगे मल्टी पैरा मॉनिटर, तैयारी शुरू

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के दो वार्डों में मल्टी पैरा मॉनिटर लगेंगे। इससे मरीज की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन के स्तर समेत शरीर के तापमान की जांच एक बार में ही हो जाएगी। मरीज को बार-बार सैंपल या फिर अन्य वार्ड में जाकर जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रथम चरण में बच्चा वार्ड और फिमेल सर्जिकल वार्ड में मल्टी पैरा मॉनिटर स्थापित किए जाएंगे।

विभागीय अफसरों का दावा है कि अस्पताल में जल्द बच्चों और महिला मरीजों को मल्टी पैरा मॉनिटर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। मशीन अस्पताल प्रबंधन को प्राप्त हो गई हैं। सोमवार को कार्यदायी संस्था की टीम मशीन को दोनों वार्डों में स्थापित कर देगी।

एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मल्टी पैरा मॉनिटर स्थापित होने से मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और महिला मरीजों को होती थी। शुरूआत में इन्हीं दोनों वार्डों में इसे स्थापित कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपा की डबल इंजन सरकार से जनता परेशान- कांग्रेस

संबंधित समाचार