बरेली: खेत में दवा का छिड़काव करते बिगड़ी किसान की हालत, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। खेत मे कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय उसकी दुर्गंध की चपेट में आने से किसान बेहोश हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जब उसको बेहोश देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद उपचार के लिए उसे शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सीबीगंज के गांव नदोसी का रहने वाला 30 वर्षीय रमेश ने बताया कि कल देर वह अपने खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान उनके दिमाग पर कीटनाशक दवा की महक चढ़ने से उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे वह बेहोश होकर खेत पर गिर गए। वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार के लोगों ने उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- MJPRU: एमबीए में प्रवेश के लिए अब 25 तक होंगे पंजीकरण
